⚝ AR TECHNOLOGY TECH ♡ Tally Prime Introduction | TALLY PRIME NOTES IN HINDI

Tally Prime Introduction | TALLY PRIME NOTES IN HINDI

Tally Prime Introduction | TALLY PRIME NOTES IN HINDI




Tally in Hindi : Tally Prime इस पोस्ट के माध्यम से आप को टैली प्राइम की सम्पूर्ण जानकारी एक ही पेज मे मिलेगा इस मे लिखी गई सभी जानकारी सटीक और प्रेक्टिकल है अगर इसे क्रमवार पढ़ेंगे तो निश्चित ही टैली मे एक्सपर्ट हो सकते है |

टैली को हम बेसिक से सीखना शुरू करेंगे उसके लिए सब से पहले हमे टैली मे उपयोग होने वाले कुछ शब्दों के बारे मे सीखना होगा |

आज हम ईस पोस्ट मे –

1.   Introduction of Tally Prime ( टैली का परिचय )

2.   Learning objective ( सीखने के उदेश्य )

3.   Right of education ( शिक्षण का अधिकार )

1.   Introduction of Tally (टैली का परिचय ) : -

किसी भी बिजनेस को ठीक ढंग से चलाने के लिएउससे लाभ कमाने के लिए यह  है की हम सही तरीके से उसका हिसाब-किताब रखे | पहले ये काम पूरी तरह से मेनुअल होता था अर्थात बही खाते हाथ से लिखे जाते थे वर्तमान मे Accounting से संबंधित सभी काम कंप्युटर की सहायता से हो रहा है | साथ ही टैली से संबंधित अधिकतर गतिविधिया भी कंप्युटर की सहायता से ही संचालित की जा रही है | पहले हम जो Mannual Accounting कई घंटों या कई दिनों तक करते थे अब वह कंप्युटर की सहायता से बिना किसी गलती के कुछ ही मिनटों मे हो जाती है |  भारत मे GST लागू होने के बाद इस फील्ड मे अपार संभावनए पैदा हो गयी है 

कंप्युटर पर अकाउटिंग करने के लिए हमे अकाउटिंग सॉफ्टवेयर की मदद लेनी होती है और टैली उसी प्रकार का एक Software है | भारत और बाहर के कई देशों मे यह सब से ज़्यादा प्रिय Accounting Software है | टैली कंपनी ने अकाउटिंग को सरल बनाने के उद्देश्य से समय-समय पर अकाउटिंग सॉफ्टवेयर के अलग-अलग Versions निकाले है –

Tally 3.0

1990

Tally 3.12

1991

Tally 4

1992

Tally 4.5

1994

Tally 5.4

1996

Tally 6.3

2001

Tally 7.2

2005

Tally 8.1

2006

Tally 9

2006

Tally.ERP 9

2009

Tally Prime

2020

 अभी टैली का Latest Version Tally Prime” है टैली प्राइम को काम के दृष्टि से

बहुत ही सरल बनाया गया है और साथ ही इसमे काम के गति को काफी तेजी प्रदान

की गई है |

2.   Learning objective ( सीखने के उदेश्य )

टैली सीखने का उदेश्य यह है कि जो कॉमर्स बैकग्राउंड के या बिना कॉमर्स बैकग्राउंड के व्यक्ति हैं , उनको कंप्यूटर एकाउंटिंग सीखाना है क्योंकि ऐसे लोग जो ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए हैं उनको रोजगार देना और यदि अकाउंटिंग सीख लेते हैं तो एकाउंटिंग का काम कर सकते हैं इस प्रकार टैली उनको रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्रदान करता है |

3. Right of education ( शिक्षण का अधिकार )

पहले जो मैन्युअल अकाउंट होती थी और जो लोग पहले से मैन्युअल अकाउंट करते चले आ रहे हैं उनको कंप्यूटर पर काउंटिंग करना थोड़ा सा कठिन लगता है हालांकि उनको पता होता है कि अकाउंटिंग कैसे करना है पर कंप्यूटर एकाउंटिंग कैसे किया जाए अर्थात टैली सॉफ्टवेयर का उपयोग करके एकाउंटिंग कैसे किया जाए यह नहीं आता है , उनको भी सहायता मिल जाए यह हमारा उद्देश्य है यदि आपका कोई  छोटा बिजनेस है तो उसका अकाउंटिंग आप स्वयं कर सकें |

Basic of teaching Tally ( टैली प्राइम सीखने का आधार )

टैली सीखने का मुख्य उदेश्य है सरलता ( Simplicity ) : - हमने कोशिश की है कि टैली मे जो चीजे सरल है उसको पहले सिखाया जाए और फिर धीरे-धीरे कठिन की ओर बढा जाए इसलिए हमने शॉर्टकट जिसमें कठिनाइयां या कंपलेक्सिटी ज्यादा हो उसके स्थान पर थोड़ा लॉन्ग रूट लिया है |

Different levels foe teaching Tally Prime ( टैली प्राइम सीखने के स्तर ) : -

 1. Basic level ( बेसिक लेवल )

2. Intermediate level  ( इनर्मीडीएट लेवल )

3. Advanced level ( अड्वान्स लेवल )

आप को यह बता दे , Tally Prime  का  Part - 1 है  , और आगे भी बहुत से Parts बनाये गए है | उनको भी अवश्य पढ़े |

Post a Comment

0 Comments