What is POS in Tally Prime | Hindi ( हिन्दी )
POS in Tally क्या है ?
POS का पूरा नाम Point of Sale है , जिसे हिन्दी
मे विक्रय केंद्र बिन्दु कहा जाता है जहा पर क्रय और विक्रय किया जाता है |
Tally मे POS तैयार किया जा सकता है , जिसके माध्यम से Tally
मे लेन-देन आसान हो जाता है |
POS Voucher का उपयोग -
POS एक प्रकार का वाउचर ही है जो Sale Voucher की तरह ही प्रयोग किया जाता है परंतु POS वाउचर से
सेल किए गए आइटम्स का Detail हम जल्द ही प्राप्त कर सकते है
।
इसका उपयोग अधिकतर मॉल , बड़ी कंपनियां
आदि जो अपने वस्तुओं को सेल करती हैं और सेल किए गए वस्तुओं का क्रय-विक्रय जल्द
ही प्राप्त करना चाहते हैं तो POS Voucher का प्रयोग करते हैं जिससे कि काम
जल्दी और कम समय में हो जाता है ।
Tally मे Point of sell कैसे किया जाता है ?
इस के लिए Voucher Create करना होता है , तो आइय इसे सीखते है |
Step (1) : Create Company
Step (2) : Create a Voucher
Gateway of tally ➖ Create ➖ Voucher Type
नोट : यहा हम उस option के बारे मे बता रहे हैं जो Voucher Create करते समय जिस ऑप्शन को Active
करना है -
a) Name – POS (Point of Sell)
b) Print after saving – Yes
c) Use for invoice – Yes
d) Message – Thanks for Visit.
e) Select Alter – Yes
Step (3) : POS Voucher मे Entry कैसे करे ?
Gateway of tally ➖ Create ➖ Vouchers ➖ Press ( F8 )
✒ POS ( Point of Sell ) Voucher को Select करेंगे |
Step (4) : POS ( Point of Sell) को Select करने के बाद
एक नयी Window open होगा , जिसमे हमे Details देने होंगे |
a) Party A/C Name - _______________
( Alt + C)
Name – Shivam Rao
Under – Sundry Debtors
Enter & Accept
( Ctrl + A )
b) Sales Ledger - ____________ ( Alt + C)
Name
– Sales A/C
Under
– Sales Account
Enter & Accept (
Ctrl + A )
Step (5) : Name of items को create करेंगे -
a) Computer ______________( Alt + C से create करेंगे )
Name – Computer
Under – Computer Components
Units – Create à Unit Creation (Window)
Enter & Accept ( Ctrl + A )
✒ इसी प्रकार अन्य items को create करेंगे -
Step (5) : Window को Accept करने के तुरंत बाद एक नयी Window open होंगी , जिस के द्वारा हम Bill को print या preview देख सकते है |
✒ Keyboard से I press करने पर -
आशा करता हूं कि या पोस्ट पढ़कर आपको POS अर्थात पॉइंट ऑफ सेल (Point of Sell) के बारे में जानकारी प्राप्त हुई होगी हमने इस पोस्ट में आसान भाषा में समझाने
की कोशिश की है , अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर
करें जिससे कि उन्हें भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके |
धन्यवाद __😊
0 Comments