Budget & Control in Tally Prime
यहा हम केवल Entry करना बता रहे है |
⛯ Budget दो तरह का होता है
(1) On Closing Balance
(2) On Nett Transaction
(1) On Closing Balance
1) Create a New Company
2) Budget option को Activate करने के लिए ---
[ Gateway of Tally 👉 Alter 👉 Press Enter ]
3) List of Masters 👉 Show More
4) Budget 👉 Press Enter
5) Group 👉 Yes 👉 Press Enter
𑇐𑇐 Group बनाने से आशय यह है कि हम अपना धन किस तरह से खर्च कर रहे है तथा Budget किस तरह का है , हम यहा बजट मे "On Closing Balance" ले रहे है और हमारे पास जितना भी धन अर्थात जितना भी Amount पर्याप्त है उसे लिखते है |
𑇐𑇐 On Closing Balance से आशय यह है कि हम अपने बजट से कितना कम या कितना ज्यादा धन खर्च कर रहे है उस का पता हमे चलता है |
𑇐𑇐 Ledger Create के लिए 'Alt + C' key press करते है |
* Name --------- Salary
* Under -------- Indirect Expenses
इसी तरह अन्य Ledger भी बना लेंगे |
9) Payment की Entry करने के लिए हम ' Payment Voucher ' का प्रयोग करते है इस के लिए हम ----
𑇐𑇐 Gateway of Tally 👉 Voucher 👉 F5 ( Payment Voucher)
10) Report देखने के लिए -------
𑇐𑇐 Gateway of Tally 👉 Display more Report 👉 Trail Balance 👉 F10 (Budget Variance)
आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आप Budget & Control कि एंट्री करना सीखेंगे और यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो एक प्यारा सा कमेंट करें और अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें जिसे उन्हें भी इस पोस्ट को पढ़ कर उन्हें भी Budget & Control की जानकारी प्राप्त हो सके |
👏 धन्यवाद --------------- 💓
0 Comments