⚝ AR TECHNOLOGY TECH ♡ Tally Prime Notes In Hindi | Part - 2

Tally Prime Notes In Hindi | Part - 2

Tally Prime Notes In Hindi | Part - 2 

Tally Prime Notes : इस पोस्ट के माध्यम से आपको टैली प्राइम , Tally Notes PDF in Hindi की सम्पूर्ण जानकारी एक साथ एक ही पेज में मिलेगा इसमे लिखे गये सभी जानकारी सटीक और प्रैक्टिकल है अगर आप इसे क्रमवार पढेंगे तो निश्चित ही आप टैली में एक्सपर्ट हो सकते है |

AR Technology Tech

इस जानकारी में केवल Tally Prime ही नही टैली के कोई भी वर्शन में वर्क करके पैसे कमा सकें इस लायक बना जा सकता है लेकिन शर्त पर अगर आप नियमित पढाई कर प्रैक्टिकल करेंगे तो निश्चय ही टैली सीख सकते है , तो आज हम इन टॉपिक पर चर्चा करेंगे |

Notes : आगे बढ़ने से पहले हम ये बताना चाहते है  की इस Note से आप टैली के किसी भी version मे काम कर रहे है तो Tally के ये Note आप के सभी Tally Version के लिए उपयोगी है |

Introduction of Tally || टैली का परिचय 

किसी भी बिजनेस को ठीक ढंग से चलने के लिए उससे लाभ कमाने के लिए यह आवश्यक है कि हम सही तरीके से उसका हिसाब किताब रखें हम सब पहले से ही इस बात से परिचित है कि पहले एकाउंटिंग के सभी काम मैन्युअल अर्थात हाथ से किए जाते थे लेकिन वर्तमान में अकाउंटिंग से संबंधित पूरा काम कंप्यूटर की सहायता से हो रहा है साथ ही व्यवसाय से संबंधित अधिकतम गतिविधियां भी कंप्यूटर की सहायता से की जाती है |

भारत में जीएसटी लागू होने के बाद तो इस फील्ड में अपार संभावनाएं पैदा हो गई है कंप्यूटर पर अकाउंटिंग करने के लिए हमें अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की मदद लेना होती है टैली इस प्रकार का एक सॉफ्टवेयर है टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की सबसे खास बात यह है कि इस पर काम करना बहुत ही आसान है भारत और बाहर के कई देशों में यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है | अकाउंटिंग को सरल बनाने के उद्देश्य से समय-समय पर अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के नए-नए वर्जन निकले हैं अभी का latest version टैली प्राइम है |

 टैली पर काम करने की दृष्टि से बहुत ही सरल बनाया गया है और यह काम की गति को भी काफी  तेजी प्रदान करता हैं |

What is Tally ? ( टैली क्या है  ? )

Tally Prime Notes : टैली एक Accounting सॉफ्टवेयर है जिस टैली सोल्यूशंस लिमिटेड कंपनी द्वारा डिवेलप किया गया है , जिसका उपयोग कंप्युटर से किसी संस्था के लेन-देन को रिकार्ड कर के रखने के लिए किया जाता है , जिससे व्यसाय-व्यापार के लाभ-हानि का जानकारी प्राप्त होता है |

टैली की परिभाषा 

Tally का अर्थ है Financial Transaction अर्थात वित्त / रूपये / पैसे का गणना (Calculation) करना है गणना कर लेनदेनो को रिकॉर्ड करके रखना जिससे हमें एक परिणाम प्राप्त हो और हमारे वित्तीय Condition का ज्ञान हो सके|

टैली पूरी तरह से Computerized Accounting Software है जिससे हम आसानी से कम समय में अधिक कार्य कर सकते है, आपको पता होगा की पूर्व में लोग Mannual तरीके से अर्थात् पुस्तकों / बुक में कार्य करते थे, जिसमे कार्य करने में बहुत समय लगता था और उसे लम्बे समय तक सुरक्षित रखना बहुत मुश्किल होता था तब लोगों को टैली की अवश्यकता महशुस हुआ और इसे पूरा किया बंगलुरु के कम्पनी टैली सलूशन लिमिटेड कंपनी द्वारा डेवेलोप किया गया |


टैली का Full Form 

T - Transactions

A - Allowed

L - Linear

L - Line

Y - Yard

Transactions Allowed Linear Line Yard

 

टैली हम कैसे सीखे  ?

दोस्तों अगर आपको टैली सीखना है तो पहले Basic Accounting या कॉमर्स के बारे में जानना होगा क्योकि एकाउंटिंग में अलग अलग प्रकार के Words का प्रयोग किया जाता है जैसे : Goods, Purchase, Sales, Debit, Credit, Expenses, Assets, Profit, Loss, Drawing, Ledger इत्यादि इसलिए नीचे दिए हुए प्रोसेस के अनुसार Skill को बढ़ाये जिससे आपको टैली का ज्ञान आसानी से हो सके.

इसी कारण दोस्तों हम टैली हिंदी नोट्स आपके लिए हिंदी में तैयार कर रहे है जिसे आप टैली सिख सके और टैली एकाउंटिंग job प्राप्त कर सके |


Post a Comment

0 Comments